*मोटापे से मुक्ति के लिए एवं अपना वजन कम करने के ज्योतिषीय उपाय-*
व्यक्ति को मोटापा या शरीर का वजन बढ़ना ऊर्जा के सेवन और ऊर्जा के उपयोग के बीच असंतुलन के कारण व अधिक मोटापे से डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, गैस्ट्रोओस्फोजियल, रक्तचाप, हृदय रोग, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द, साँस लेने मे परेशानी, थायरॉइड, लीवर व प्रजनन संबंधी समस्याएं होती है।
ज्योतिष मे गुरु गृह मोटापे का मुख्य कारक ग्रह व राहु गृह अनाप-शनाप, तैलीय व गरिष्ठ भोजन करने की ओर प्रेरित करता है। जिससे मोटा होने के आसार काफी बढ़ जाते हैं।
*जिन व्यक्तिओ का डाइटिंग व योगा के बाद भी वजन कम नहीं हो रहा है। वो व्यक्ति किसी भी रविवार के दिन थोड़ा सा काला धागा अपनी अनामिका उंगली लपेटकर पर शुद्ध रांगे की धातु से बनी अंगूठी पहिन लें।*
कुछ ही दिनों मे मोटापा मे कमी व जंक फ़ूड खाने की आदत पर काफी कण्ट्रोल हो जाएगा। शरीर का जमा फैट कम होने लगेगा।
No comments:
Post a Comment