यत्र कंटकिनो वृक्षा,
यत्र निष्पाववल्लरी।
ब्रह्मवृक्षश्च यात्रास्ति,
सभार्यस्त्वं समविश।।46
बहुला कदली यत्र,
सभार्यस्त्वं समविश।
तालं तमालं भल्लातं ,
तित्तिण्डीखंडमेव च।।49
कदम्बाः खादिरं वापि,
सभार्यस्त्वं समविश।
न्यग्रोध वा गृहे येषा-
मश्वत्थं चूतमेव वा।।50
उदुम्बर वा पनसं,
सभार्यस्त्वं समाविश।
यस्य काकगृहं निम्बे,
आरामे वा गृहे$पि वा।।51
जिस घर में काटे दार वृक्ष वल्लरी(सेम), पलास या छेवक का वृक्ष अगस्त्य ,आक ,दूधवाले वृक्ष , करवीर (कनेर), अजमोदा ,नीम, जटामासी, नील केला ,ताल,तमाल इमली ,भिलावा,कदम, खैर, वरगद,पीपल, आम,गूलर(ऊमर),कटहल, के वृक्ष हो और जिनके घर में या बगीचे में कौवों का निवास हो और जिस घर में काली, कंकाली, डाकिनी ,प्रेत और भैरव की मूर्ती हो उस घर में दुःसह मुनि और उनकी पत्नि ज्येष्ठ या अलक्ष्मी का सदा निवास रहने से घर में हमेशा कलह और दरिद्रता बानी रहती है अतएव घर में ऊपर बताये गए वृक्षऔर विशालकाय वृक्ष न लगाएं और न ही ऊपर बताये गयी रौद्र रूप वाली मूर्तियों की स्थापना करे।
(सन्देश बहुत बड़ा न हो इसलिए पूरे श्लोक नहीं लिखे गए हैं)
The house where the cut tree Vallari (beans), Palas or Chhavek tree Agastya, Aak, milkweed tree, Karvir (Kaner), Ajmoda, Neem, Jatamasi, Neel banana, Tal, Tamal tamarind, Bhilava, Kadam, Khair, Vargad, A tree of peepal, mango, sycamore, jackfruit, and the house of crows in the house or garden, and the house which has idols of Kali, Kankali, Dakini, Phantom and Bhairav, in that house, sadhu muni and his wife eldest Or there is always discord and poverty in the house due to the constant residence of Alakshmi Therefore, do not plant the tree and giant tree mentioned above in the house, nor do you install the statues of the above mentioned form of rage. (The message should not be very large, so entire verses are not written)
श्री लिंग पुराण
उत्तर भाग, अध्याय-6
श्लोक-46 से 51
सादर नमस्कार
देव ब्रत चतुर्वेदी-पन्ना(मप्र)
No comments:
Post a Comment