*दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं*
कंचन कलस बिचित्र सँवारे।
सबहिं धरे सजि निज निज द्वारे।।8.1
बंदनवार पताका केतू।
सबन्हि बनाये मंगल हेतू।।8.2
बीथीं सकल सुगंध सिंचाईं।
गजमनि रुचि बहु चौक पुराईं।।8.3
कंचन थार आरती नाना।
जुबतीं सजें करहिं सुभ गाना।।8.6
(श्रीरामचरितमानस,उत्तरकाण्ड)
स्थानानि च निरस्यान्तां नन्दीग्रामादितः परम।
सिंचन्तु पृथिवीं कृत्स्नां हिमशीतेन वारिणा।।7
ततोsभ्यवकिरन्त्वन्ये लाजै: पुष्पैश्च सर्वतः।
समुच्छ्रितपताकास्तु रथ्या: पुरवरोत्तमे।।8
शोभयन्तु च वे वेश्मानि सूर्यस्योदयनं प्रति।
स्रग्दाममुक्तपुष्पैश्च सुवर्णै: पञ्चवर्णकै:।।9
(श्रीमद्वाल्मीकीयरामायण,युद्धकाण्ड,सर्ग-127)
भगवान श्री राम जी के लंका विजय कर अयोध्या आगमन पर अयोध्या के लोगो ने अपने अपने घरों को विभिन्न प्रकार के सुन्दर सुन्दर रत्नों मणियों तोरणों आदि से सजाया रंगोली और चौक से दीवारों और दरवाजों को सजाया सोने के कलश दीपक के साथ अपने दरवाजो पर रखकर मालाओं वन्दनवारों ध्वजों पताकाओं (झंडों वैनरों पोस्टरों ) से घरों द्वारों और गलियों को सजाया गया गलियों में ठंडे और सुंगधित जल का छिड़काव कर पुष्पो से सजाया गया ।अयोध्या नगर के सभी स्त्री पुरुष युवक युवतियों और बच्चे सुन्दर वस्त्र आभूषण से सज धज कर श्रीराम के स्वागत और दर्शन के लिए हर्ष और खुसी से गाजे बाजे के साथ नृत्य और मधुर गान करते हुए प्रसन्न हो प्रतीक्षा कर रहे थे।
On the arrival of Ayodhya after Lord Sri Rama Ji conquered Lanka, the people of Ayodhya decorated their homes with different types of beautiful gems and jewels pylons etc. Rangoli and decorated the walls and doors from the Chowk with gold urn lamps with garlands placed on their doors. The houses were decorated with white flag flags (flag vaners posters) and the streets were decorated with flowers by spraying cold and fragrant water.All the men and women of Ayodhya, the young men and children, dressed in beautiful robes and jewelery were waiting to welcome and see Shree Ram with joy and Khusi, dancing and singing with singing and singing.
ईश्वर करे जैसी खुसी अयोध्या वासियों को श्री राम के अयोध्या आगवन पर हुई ऐसी खुसी हमारे देश के हर घर गाव और शहर में सदा वनी रहे जैसे अयोध्या नगर के घर द्वार गली चौराहे श्री राम के आगवन पर सजे थे वैसे ही हमारे देश का हर घर गाँव और शहर सदा सजा और सँवारा हुआ रहे सब प्रसन्न रहे सब सुखी रहे सब समृद्ध हों सबकी उन्नति हो सब निरोगी हो सबमे आपसी प्रेम अपनापन और सौहार्द्र सदा सर्वदा बना रहे इसी आशा और अपेक्षा के साथ आपको दीपावली की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
May God bless the people of Ayodhya as it happened on the Ayodhya fire of Ram, and every house of our country will remain forever in the village and city, as the house gate of the Ayodhya city was adorned on the street intersection of Shri Ram, similarly every house in our country The village and the city are always decorated and decorated, everyone is happy, everyone is happy, everyone is prosperous, everyone is prosperous, everyone is healthy, everyone is always in harmony and harmony forever, with this hope and expectation, wishing you a very happy Diwali.
सादर नमस्कार
देव ब्रत चतुर्वेदी-पन्ना(मप्र)
No comments:
Post a Comment